Poem On Rakhi : Brother – Sister Love Hindi

sister tying the thread of rakhi on her brother's hand kids

The festival of Rakshabandhan or Rakhi as some may call it comes with many memories from the childhood which transcends to the adulthood and which forms and maintains a relation irrespective of the condition or the geographic location of the brother and sister.

In this Hindi Poem on Rakhshabandhan I have focused on the story of Rakhi , the story of bond which forms in the childhood and carries itself for the lifetime from the perspective of a brother.

I hope all of us will be able to relate with it.

आज खुशी का दिन है यारों ,

मेरी बहना आई है ,

रक्षाबंधन साथ बनाने ,

की सौग़ात लाई है ,

सपना आज देखा मेने ,

यादें यों ताज़ा हुई ,

बचपन को वो लड़ना जगड़ना ,

याद आता है वो रूठ जाना ,

मेरा राखी बँधवा जाने पे ,

इठला के यो बैठ जाना ,

जब भी बीमार होता ,

साथ मेरे वो लग जाती थी ,

तुम्हारे साथ की मस्ती भी तुम ,

हँसी खुशी पी जाती थी ,

वो लम्हे तो याद रहेंगे ,

सदा ही मेरे साथ चलेंगे |

 

 

sister tying the knot of rakhi to her brother

आज सालों बाद भी राखी तुम्हारी ,

है उतनी ही प्यारी ,

फासले बड़ जाए लेकिन ,

डोर ये मजबूत है,

और इस रिश्ते की मजबूती को ,

बनाए रखता हर साल ,

यह त्योहार है ,

वादों से जोड़ा हुआ वो बंधन ,

आज भी साथ है ,

और रहेगा साक्षी ,

बदलते हुए जमानों का ,

रक्षाबंधन है त्योहार ,

रक्षा का बंदन निभाने का |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *