The festival of Rakshabandhan or Rakhi as some may call it comes with many memories from the childhood which transcends to the adulthood and which forms and maintains a relation irrespective of the condition or the geographic location of the brother and sister.
In this Hindi Poem on Rakhshabandhan I have focused on the story of Rakhi , the story of bond which forms in the childhood and carries itself for the lifetime from the perspective of a brother.
I hope all of us will be able to relate with it.
आज खुशी का दिन है यारों ,
मेरी बहना आई है ,
रक्षाबंधन साथ बनाने ,
की सौग़ात लाई है ,
सपना आज देखा मेने ,
यादें यों ताज़ा हुई ,
बचपन को वो लड़ना जगड़ना ,
याद आता है वो रूठ जाना ,
मेरा राखी बँधवा जाने पे ,
इठला के यो बैठ जाना ,
जब भी बीमार होता ,
साथ मेरे वो लग जाती थी ,
तुम्हारे साथ की मस्ती भी तुम ,
हँसी खुशी पी जाती थी ,
वो लम्हे तो याद रहेंगे ,
सदा ही मेरे साथ चलेंगे |
आज सालों बाद भी राखी तुम्हारी ,
है उतनी ही प्यारी ,
फासले बड़ जाए लेकिन ,
डोर ये मजबूत है,
और इस रिश्ते की मजबूती को ,
बनाए रखता हर साल ,
यह त्योहार है ,
वादों से जोड़ा हुआ वो बंधन ,
आज भी साथ है ,
और रहेगा साक्षी ,
बदलते हुए जमानों का ,
रक्षाबंधन है त्योहार ,
रक्षा का बंदन निभाने का |